नई दिल्ली: भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या तीन लाख 80 हजार के पार जा चुकी है, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 3 लाख 80 हजार 532 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इसमें से 12537 की मौत हो चुकी है, जबकि दो लाख 4 हजार 710 लोग ठीक भी हुए हैं,  पिछले 24 घंटों में कोरोना के सर्वाधिक 13,586 नए मामले सामने आए और 336 मौतें हुईं,

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत ने शुक्रवार को ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया, अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर आ गया है, भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,263,651), ब्राजील ( 983,359), रूस (561,091) में हैं, वहीं भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में चौथे नंबर पर बनी हुई है, अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App
क्रमांकराज्य का नामकोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)ठीक हुए/डिस्चार्ज हुएमौत
1अंडमान निकोबार44330
2आंध्र प्रदेश7518378992
3अरुणाचल प्रदेश103100
4असम477726549
5बिहार7025505644
6चंडीगढ़3743066
7छत्तीसगढ़1946122810
8दिल्ली49979213411969
9गोवा7051090
10गुजरात25601178191591
11हरियाणा92184556134
12हिमाचल प्रदेश5923828
13जम्मू कश्मीर5555314471
14झारखंड1920119811
15कर्नाटक79444983114
16केरल2794141521
17लद्दाख687951
18मध्य प्रदेश114268632486
19महाराष्ट्र120504608385751
20मणिपुर6061990
21मेघालय44301
22मिजोरम13010
23ओडिशा4512314411
24पुद्दुचेरी2711097
25पंजाब3615257083
26राजस्थान1385710742323
27तमिलनाडु5233428641625
28तेलंगाना60273301195
29त्रिपुरा11956391
30उत्तराखंड2102138626
31उत्तर प्रदेश151819239465
32पश्चिम बंगाल127357001518
भारत में कुल मरीजों की संख्या38053216324812573

आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 1 लाख 49 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं, सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं, महाराष्ट्र में 53 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है, इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं, एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है, यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here