Header advertisement

कोरोना: देश में पिछले 24 घंटे में 22,752 नए मामले, 482 लोगों की मौत

Mumbai: Health workers wearing personal protective equipment (PPE) conduct a door-to-door check-up of residents of Shivaji Nagar Slum for the detection of COVID-19 cases, at Malad in Mumbai, Wednesday, July 1, 2020. (PTI Photo)(PTI01-07-2020_000106B)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है, भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या साढ़े सात लाख के करीब पहुंच गई है, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 7 लाख 42 हजार 417 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 20,642 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लाख 56 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22 हजार 752 नए मामले सामने आए और 482 मौतें हुईं,

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है, अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है, लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है, भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,096,893), ब्राजील (1,674,655) में हैं, भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है,

राज्यवर आंकड़ें

क्रमांकराज्य का नामकोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)ठीक हुए/डिस्चार्ज हुएमौत
1अंडमान निकोबार147750
2आंध्र प्रदेश211979745252
3अरुणाचल प्रदेश2761052
4असम12522832914
5बिहार125709284104
6चंडीगढ़4944017
7छत्तीसगढ़3415275114
8दिल्ली102831742173165
9गोवा190311568
10गुजरात37550267201977
11हरियाणा1799913645279
12हिमाचल प्रदेश108379011
13जम्मू कश्मीर89315399143
14झारखंड2996210422
15कर्नाटक2681511098416
16केरल5894345227
17लद्दाख10418361
18मध्य प्रदेश1562711768622
19महाराष्ट्र2171211185589250
20मणिपुर14307710
21मेघालय80431
22मिजोरम1971330
23ओडिशा10097670342
24पुद्दुचेरी93043414
25पंजाब67494554175
26राजस्थान2140416575472
27तमिलनाडु118594711161636
28तेलंगाना2761216287313
29त्रिपुरा170412481
30उत्तराखंड3230262143
31उत्तर प्रदेश2996819627827
32पश्चिम बंगाल2383715790804
भारत में कुल मरीजों की संख्या74241745683120642

आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 2 लाख 65 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं, सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं, महाराष्ट्र में 88 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है, इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं, एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है, यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक 7 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 1,04,73,771 है, जिसमें से 2,62,679 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया है

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *