Header advertisement

कोरोना: पिछले 24 घंटों में 445 मौतें और 15 हजार नए केस आए

नई दिल्ली: देश में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैलता जा रहा है, अब संक्रमितों की संख्या सवा चार लाख के पार पहुंच गई है, पिछले 24 घंटे में 445 मरीजों की मौत हो गई है, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब चार लाख 25 हजार 282 हो गई है, जिसमें एक लाख 74 हजार एक्टिव केस, दो लाख 37 हजार ठीक हुए मामले और कुल 13699 मौतें हुई हैं,


कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है, अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर है, भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,356,655), ब्राजील (1,086,990), रूस (584,680) में हैं, वहीं भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में चौथे नंबर पर बनी हुई है, अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं,


राज्यवार आंकड़े-

क्रमांकराज्य का नामकोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)ठीक हुए/डिस्चार्ज हुएमौत
1अंडमान निकोबार48370
2आंध्र प्रदेश89994331106
3अरुणाचल प्रदेश135150
4असम538833609
5बिहार7612558053
6चंडीगढ़4063166
7छत्तीसगढ़2275144711
8दिल्ली59746330132175
9गोवा7541290
10गुजरात27260193491663
11हरियाणा106355557160
12हिमाचल प्रदेश6734258
13जम्मू कश्मीर5956338282
14झारखंड2073140611
15कर्नाटक91505618137
16केरल3172166121
17लद्दाख8371341
18मध्य प्रदेश119039015515
19महाराष्ट्र132075657446170
20मणिपुर8412500
21मेघालय44331
22मिजोरम14190
23ओडिशा516037200
24पुद्दुचेरी3661408
25पंजाब4074270099
26राजस्थान1493011597349
27तमिलनाडु5937732754757
28तेलंगाना78023731210
29त्रिपुरा1221759 1
30उत्तराखंड2344150027
31उत्तर प्रदेश1773110995550
32पश्चिम बंगाल139458297555
33नागालैंड2111410
34सिक्किम7825 0
35दादर नगर हैवेली8826 0
भारत में कुल मरीजों की संख्या42528223719613699

देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है, देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की दर यानी रिकवरी रेट 55,49% है, लगातार पिछले कई दिनों से इसमें सुधार देखा जा रहा है, वहीं नए मामले, ठीक होनेवाले मरीजों के साथ साथ टेस्टिंग लैब की संख्या भी काफी बढ़ गई है,

इस समय भारत में कुल 981 लैब्स हैं, जहां कोरोना का टेस्ट हो रहा है, जिसमें से 722 सरकारी लैब है जबकि 259 प्राइवेट लैब्स हैं, इन सब कोरोना के टेस्टिंग के आरटी पीसीआर, TrueNat और CBNAAT टेस्ट हो रहे हैं, आरटी पीसीआर का टेस्ट 547 लैब में होता है, जिसमें 354 सरकारी और 193 प्राइवेट लैब हैं, इसी तरह TrueNat टेस्टिंग भी 358 लैब्स में होती है, जिसमें 341 सरकारी और 17 निजी लैब्स में होती है, वहीं CBNAAT टेस्ट सुविधा कुल 76 लैब में है, जिसमें 27 सरकारी लैब और 49 प्राइवेट लैब है,

भारत में सबसे पहला कोरोना का केस 30 जनवरी को रिपोर्ट हुआ था, इसके बाद धीरे धीरे नंबर बढ़ने लगे, एक लाख केस होने में 110 दिन लगे, लेकिन उसके बाद तेजी से केस बढ़ने लगे और सिर्फ 143 दिनों में चार लाख से ज्यादा केस रिपोर्ट हो चुके है, पहला केस के आने 110 दिन बाद 19 मई को एक लाख केस हुए थे, तब तक भारत में पॉजिटिविटी रेट 4,89 फीसदी थी, यानी एक दिन में टेस्ट किए जा रहे लोगों में इतने फीसदी लोग पॉजिटिव आते थे,

इसके बाद अगले पंद्रह दिनों में ही कोरोना संक्रमण के मामले दो लाख से ज्यादा हो गए, 3 जून को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,07,615 हो है, वहीं उस दिन पॉजिटिविटी रेट 6,49 फीसदी हो गया, अगले 10 दिनों में भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख के पार हो गई, 13 जून को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों 3,08,993 हो गई, वहीं पॉजिटिविटी रेट की बात करे तो वो 7,97 फीसदी हो गई. अगले एक लाख केस सिर्फ आठ दिन में ही जुड़ गए, 21 जून को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,10,461 हो गई, इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी हुई और पॉजिटिविटी रेट 8,08 फीसदी हो गई.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *