नई दिल्ली: कोरोना के कारण देश में स्थिति गंभीर होती जा रही है, देश में लगातार दूसरे दिन 60 हजार से ज्यादा कोरोना मामले आए हैं, अब कोरोना के मामले 21 लाख के करीब पहुंच गए हैं, पिछले 24 घंटों में देश में 61 हजार 537 नए मामले आए और 933 लोगों की मौत हुई है, एक दिन पहले 62 हजार 538 मामले आए थे, जो अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 20 लाख 88 हजार मामले सामने आ चुके हैं, इन मामलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 लाख 19 हजार है, वहीं, 14 लाख 27 हजार लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 42 हजार 518 लोग अबतक अपनी जान गवां चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक, मृत्यु दर गिरकर 2,03 फीसदी पर आ गई है, यह लगातार नौवां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, आईसीएमआर के अनुसार, 7 अगस्त तक 2,33,87,171 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 5,98,778 नमूनों की जांच 7 अगस्त को की गई.
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त छह लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं, सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं, महाराष्ट्र में सवा लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर कर्नाटक, चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश और पांचवे नंबर पर दिल्ली है, इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं, एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है, यानी कि भारत ऐसा तीसरा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई
No Comments: