नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना से हो रही मौतों को लेकर पूर्व सीएम फडणवीस ने उद्धव सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है, फडणवीस का आरोप है कि उद्धव सरकार कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा दबा रही है, इसे लेकर फडणवीस ने सीएम को एक पत्र लिखा है, फडणवीस ने कहा कि कोविड से जुड़ी मौत की जानकारी सार्वजनिक करने से पहले उसे डेथ ऑडिट कमेटी को भेजी जाती है, यह कमेटी बृहन्मुंबई नगर निगम की ओर से बनाई गई है, पूर्व सीएम ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि प्रदेश में 451 मौतें ऐसी हुई हैं जिन्हें कोविड में शामिल नहीं किया गया है, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् के दिशा-निर्देश देखें तो ये सभी मौतें कोविड से जुड़ी थीं लेकिन डेथ ऑडिट कमेटी ने इसे कोविड से इतर बताया,

फडणवीस ने आगे कहा, इसके अलावा कोरोना से जुड़ी 500 मौत की घटनाएं ऐसी हैं जिसे डेथ ऑडिट कमेटी ने रिपोर्ट नहीं की है, इस तरह प्रदेश में तकरीबन 950 मौत की घटनाओं को दबा दिया गया है, यह काफी गंभीर और आपराधिक मामला है, फडणवीस ने पूछा कि किसके इशारे पर मौत के आंकड़े दबाए जा रहे हैं, क्या सरकार डेथ ऑडिट कमेटी के खिलाफ जाकर काम कर रही है? मामला उजागर होने के बाद प्रदेश सरकार ने कोविड से जुड़ी मौतों की डिटेल मांगी है जो कि पूरी तरह से घटना को छुपाने का एक प्रयास है,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्ट्र में सामने आए हैं, ताजा आंकड़ों के बाद महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1,07,958 पहुंच गया है, पिछले 24 घंटे में 3390 नए मरीज सामने आए हैं और 1632 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं, इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 50,978 पहुंच गई है, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई है, मुंबई में कोरोना के 1039 नए मामले सामने आए हैं और 24 घंटे में 79 लोगों की मौत हुई है, अगर पूरे राज्य की बात करें तो 24 घंटे में 120 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है,

उद्धव सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कोई प्रयास कामयाब होता नजर नहीं आ रहा है, इसी क्रम में सीएम ठाकरे और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के बीच एक अहम बैठक हुई थी, बैठक के बाद फडणवीस का मुख्यमंत्री के नाम यह पत्र सामने आया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here