Header advertisement

कोरोना: ईरान में फिर बढ़ने लगे केस, महामारी की आशंका फिर तेज

Beirut: Passengers line up as workers wearing protective gear spray disinfectant as a precaution against the coronavirus outbreak, in the departure terminal at the Rafik Hariri International Airport, in Beirut, Lebanon, Thursday, March 5, 2020. The novel coronavirus has infected more than 80,000 people globally, causing around 2,700 deaths, mainly in China.AP/PTI(AP05-03-2020_000104B)

नई दिल्ली/तेहरान: ईरान में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है, कोरोना मामलों की संख्या में दोबारा बढ़ोतरी ने देश में महामारी की दूसरी लहर की आशंकाओं को प्रबल कर दिया है, तीन दिन से ईरान में लगातार तीन हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं, मंगलवार को 3117, बुधवार को 3134 और गुरुवार को यहां 3,574 नए मामले सामने आए, दो जून को ईरान में दो महीने बाद पहली बार तीन हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए, इससे पहले 28, 30 और 31 मार्च को यहां एक दिन में तीन हजार से ज्यादा केस आए थे,

वर्ल्डोमीटर की वेबसाइट के मुताबिक, ईरान में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 64 हजार 270 हो गई है, इसमें से 8071 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, दूसरे देशों की तरह ईरान में भी कोरोना के मामले फरवरी महीने के आखिरी से आना शुरू हुए थे, मार्च आखिरी तक मामले बढ़ते गए, इसके बाद नए संक्रमितों की संख्या में गिरावट आती रही, मामलों में गिरावट के साथ ही अप्रैल में ईरानी सरकार ने प्रतिबंधों में छूट देना भी शुरू कर दी थी, सार्वजनिक परिवहन शुरू हो गया, मस्जिदें खुल गई और छोटे व्यापारियों ने भी अपना व्यापार शुरू कर दिया,


ईरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेहरान जैसे प्रमुख शहरों में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन 90 से 40% तक गिर गया है, अधिकांश लोग बिना मास्क के ही सार्वजनिक रूप से बाहर निकलने लगे, जिस वजह से कोरोनो मामलों की संख्या में एक बार फिर उछाल देखा जा रहा है, हालांकि ईरान में कुल संक्रमितों में से 77 फीसदी लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं, 1,64 लाख संक्रमितों में से 1,27 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं, सिर्फ 28714 लोगों का ही कोरोना का इलाज चल रहा है

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *