Header advertisement

दिल्‍ली में कोरोना संकट: अमित शाह, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री, LG और केजरीवाल के बीच अहम मीटिंग

नई दिल्‍ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते संकट के बीच आज गृह मंत्री अमित शाह, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ, हर्षवर्धन, उपराज्‍यपाल अनिल बैजल और सीएम केजरीवाल व राज्‍य आपदा प्रबंधन प्रधिकरण के सदस्‍यों के साथ मीटिंग चल रही है, इसमें संक्रमण के निपटने को लेकर चर्चा हो रही है,

अमित शाह और डॉ, हर्षवर्धन, दिल्ली एलजी अनिल बैजल और सीएम केजरीवाल के साथ राजधानी में COVID19 के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं, इसके अलावा वह अलग से दिल्ली के तीनों नगर निगमों और निगम आयुक्तों के साथ भी एक बैठक करेंगे, सीएम केजरीवाल 17 जून को पीएम मोदी के साथ भी मीटिंग करेंगे,

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी रही, लगातार दूसरे दिन दो हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 39 हजार के करीब पहुंच गई थी

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *