नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में संकट बरकरार है, लेकिन संकट के इस घड़ी में भी अमेरिका और ईरान के बीच फिर से तनातनी बनती दिख रही है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर ईरान को धमकी देते हुए कहा कि ईरानी जहाज अगर समुद्र में उनके जहाज के लिए परेशानी खड़ी करते हैं तो उन्हें उड़ा देने को कह दिया गया है, कोरोना से त्रस्त अमेरिका इस खतरनाक वायरस से तो लड़ ही रहा है, लेकिन इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट के जरिए ईरान को चेताते हुए कहा है कि उन्होंने अमेरिकी नौसेना से कह दिया है कि अगर समुद्र में ईरानी जहाज उनके जहाज को किसी तरह से नुकसान पहुंचाते हैं तो उन्हें नष्ट कर दिया जाए,
अमेरिका और ईरान दोनों ही देश कोरोना से बेहद प्रभावित रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच रिश्ते कभी सामान्य नहीं रहे हैं, समुद्र में दोनों देशों के बीच बने तनाव के बीच अमेरिका के सैन्य प्रमुखों ने ईरान पर भड़काऊ कार्रवाई करने का आरोप लगाया है, हालांकि ईरान के रक्षा मंत्री ने ईरानी जहाजों की ओर से परेशान करने की अमेरिकी रिपोर्टों को ‘आधारहीन’ बताकर खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि कि खाड़ी में ‘अवैध और आक्रामक’ अमेरिकी उपस्थिति क्षेत्र में असुरक्षा का कारण बन रही है,
ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हातमी ने कहा कि असल में फारस की खाड़ी क्षेत्र में अमेरिकियों की अवैध और आक्रामक उपस्थिति के कारण असुरक्षा की स्थिति बनी हुई है जो दुनिया के दूसरे छोर से हमारी सीमाओं पर आए और ऐसे आधारहीन दावे करते हैं, अमेरिकी सेना ने पिछले सप्ताह रिपोर्ट दी थी कि ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स नेवी (IRGCN) के 11 जहाज खतरनाक तरीके से यूएस नेवी और कोस्ट गार्ड के जहाजों के बेहद करीब आ गए, जिसे उन्होंने खतरनाक और भड़काने वाला करार दिया,
इस तरह की झड़पें कुछ साल पहले तक एक आम घटना थी, लेकिन अब काफी हद तक रुक गई है, एक प्वाइंट पर ईरानी जहाज यूएस कोस्ट गार्ड कटर माउ के 10 गज की दूरी तक आ गए थे, अमेरिकी जहाजों ने पुल-टू-ब्रिज रेडियो के माध्यम से कई चेतावनी भी जारी की, ईरानी जहाज करीब एक घंटे बाद वहां से निकले,