Header advertisement

अमेरिका में कोरोना का कहर: 1.40 लाख की मौत, 37 लाख संक्रमित, ब्राजील की अर्थव्यवस्था हुई चौपट

नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 लाख के पार हो गई है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा भी 1.44 करोड़ पहुंच गया है, मृतकों की संख्या के मामले में अमेरिका शीर्ष पर है, यहां अब तक 1.42 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, दुनिया में हर दिन 2.5 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लॉकडाउन के चलते ब्राजील की अर्थव्यवस्था का दम घुट रहा है, देश के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने खुद यह बात कही,  उन्होंने कहा, लॉकडाउन जैसे उपायों ने अर्थव्यवस्था का दम घोंट दिया है, तनख्वाह और नौकरियों के बिना लोगों का जीना दूभर है,

ब्राजील में कुछ राज्यों और नगर पालिकाओं द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का जिक्र करते हुए बोल्सोनारो ने कहा, कुछ राजनेताओं ने जबरदस्ती कर्फ्यू लगाकर अर्थव्यवस्था का दम घोंट दिया, लॉकडाउन ने लोगों को मार दिया है, वह समर्थकों से अपने आधिकारिक आवास ब्रासीलिया के मैदान में मिले, इस दौरान बोल्सोनारो ने मास्क पहन रखा था और समर्थकों से कुछ मीटर की दूरी बनाकर खड़े थे, बोल्सोनारो का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ब्राजील की अर्थव्यवस्था के इस साल 6.4 प्रतिशत तक सिकुड़ने की आशंका है, जो महामारी से प्रभावित होगा, गौरतलब है कि अमेरिका के बाद ब्राजील कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है,

जर्मनी में कोरोना के 202 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 201,574 हो गई है, रविवार को संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,084 हो गई है, मेक्सिको में कोरोना वायरस के बड़ी संख्या में मामले सामने आने का सिलसिला थम नहीं रहा है, स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को संक्रमण के 7,615 और मामले सामने आए तथा 578 लोगों की मौत हुई, इसके साथ ही मरने वाले लोगों की कुल संख्या 38,888 हो गई है और संक्रमण के अब तक 3,38,913 मामले आ चुके हैं, न्यूजीलैंड में रविवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पहला मामला तब सामने आया था जब एक शख्स 14 जुलाई को अफगानिस्तान से न्यूजीलैंड लौटा था,

चीन में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, इससे पहले 22 नए मामले सामने आए थे, नए संक्रमण में से 13 चीन के शिनजियांग के सुदूर पश्चिमी क्षेत्र की राजधानी उरुमकी में पाए गए हैं, ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में 827 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, इसको लेकर ब्रिटेन सरकार की चिंता बढ़ गई है, अब तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या  294,066 के पार हो गई है, अब तक 45,273 लोग कोरोना से मर चुके हैं,

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,63,496 पहुंच गई है, पिछले 24 घंटे में 1,579 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही संक्रमण से अब तक 2,04,276 मरीज ठीक हो चुके हैं, मृतक संख्या 5,568 है, सिंगापुर में रविवार को कोरोना संक्रमण के 257 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 47,912 हो गई है, नए मामलों में संक्रमितों में दो सिंगापुरी (नागरिक) या स्थायी निवासी (विदेशी) हैं और छह विदेशी हैं जो डॉर्मिटरी के बाहर काम करने वाले हैं,

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *