सैय्यद इकराम 

हापुड़ का कनाट प्लेस कहे जाने वाले रेलवे रोड़ की मेन रोड़ पर पहली बार कोरोना ने दस्तक दी। हापुड़ के रेलवे रोड़ क्षेत्र में दो मरीज मिलने पर डीएम ने पुनः दो  दर्जन मौहल्लों को सील कर सैनाटाईज करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।     डीएम अदिति सिंह ने बताया कि शनिवार को आई संदिग्ध कोरोना मरीज़ों  की रिपोर्ट में रेलवे रोड  व शिवपुरी में दो कोरोना पोज़े टिव मरीज़  मिलने  से दो दर्जन मौहल्लों को बफ़र  ज़ोन घोषित कर  के सील करने के निर्देश दिए है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App


सील मोहल्लों में गोलमार्केट, माता मौहल्ला, साधना मार्केट, कृष्णा गली, गांधी गंज, पाटिल मंड़ी, सत्तीवाड़ा, अतरपुरा, प्रेमपुरा, शिवपुरी, जवाहरगंज, रेवती कुंज, पटेलनगर, श्रीनगर, भोला गंज, सरार्फा बाजार, खाई, बूरा वाली गली, पुराना बाजार, चाहकमाल, कबाडी बाज़ार, कसेरठ बाज़ार सब्जी बाज़ार, ब्रहमनान, नवज्योति कालोनी, शिवचरण पुरा, घनश्यामपुरा, कासिमपुरा, महेशपुरी, पीरबहाउद्दीन, पुरानी चुंगी, शास्त्री नगर, मुज़फ्फ़र पूरा  सील हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here