Header advertisement

देश में कोरोना का कहर: 24 घंटों में सामने आए 11502 नए मामले, 325 लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले दिन पर दिन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं, पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 11 हजार 502 नए मामले सामने आए हैं, वहीं पिछले एक दिन में 325 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा 9 हजार 520 पहुंच गया है, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक तीन लाख 32 हजार 434 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं एक लाख 69 हजार 798 लोग ठीक भी हुए हैं,

कोरोना मामलों की संख्या 100 से एक लाख तक होने में 64 दिन लगे थे, दो लाख होने में तकरीबन 15 दिन लगे, जबकि दस दिनों में यह आंकड़ा तीन लाख तक पहुंच गया, देश में अब तक 49,9 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं, कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का 50 फीसदी देश के पांच शहरों में हैं, महाराष्ट्र में ही 32 फीसदी मामले सामने आ चुके हैं, यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच चुकी है,

क्रमांकराज्य का नामकोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)ठीक हुए/डिस्चार्ज हुएमौत
1अंडमान निकोबार33330
2आंध्र प्रदेश6163331484
3अरुणाचल प्रदेश9170
4असम404919608
5बिहार6470417039
6चंडीगढ़3522935
7छत्तीसगढ़16627638
8दिल्ली41182158231327
9गोवा564740
10गुजरात23544163251477
11हरियाणा7208300388
12हिमाचल प्रदेश5183377
13जम्मू कश्मीर5041238959
14झारखंड17459058
15कर्नाटक7000395586
16केरल2461110219
17लद्दाख549801
18मध्य प्रदेश108027677459
19महाराष्ट्र107958509783950
20मणिपुर458910
21मेघालय44251
22मिजोरम11210
23ओडिसा3909270811
24पुद्दुचेरी194915
25पंजाब3140235667
26राजस्थान126949566292
27तमिलनाडु4466124547435
28तेलंगाना49742377185
29त्रिपुरा1076315 1
30उत्तराखंड1819111124
31उत्तर प्रदेश136158268399
32पश्चिम बंगाल110875060475
33नागालैंड168880
34सिक्कम68 4 0
35दादर नगर हैवेली36 2 0
भारत में कुल मरीजों की संख्या2466281192936929

अगर महाराष्ट्र को तमिलनाडु के साथ मिलाकर देखा जाए तो इन दोनों राज्यों में 45 फीसदी से ज्यादा मामले बैठते हैं, महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और ठाणे, दिल्ली, गुजरात का अहमदाबाद, तमिलनाडु का चेन्नई और राजस्थान का जयपुर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, इन पांचों शहरों के कोरोना मामलों का आंकड़ा देश के कुल मामलों का तकरीबन आधा है

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *