Header advertisement

कोरोना: पिछले 24 घंटे में सामने आए करीब 15 हजार नए मामले, 312 लोगों की मौत

नई दिल्ली: कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4 लाख 40 हजार के पार जा चुकी है, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 933 नए मामले सामने आए और 312 लोगों की मौत हुईं है, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 4 लाख 40 हजार 215 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इसमें से 14011 की मौत हो चुकी है, जबकि दो लाख 48 हजार 190 लोग ठीक भी हुए हैं,

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत ने दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है, अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर आ गया है, भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,388,153), ब्राजील ( 1,111,348), रूस (592,280) में हैं, वहीं भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में चौथे नंबर पर बनी हुई है, अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रह
राज्यवार आंकड़े-

क्रमांकराज्य का नामकोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)ठीक हुए/डिस्चार्ज हुएमौत
1अंडमान निकोबार48370
2आंध्र प्रदेश93724495111
3अरुणाचल प्रदेश139210
4असम558635219
5बिहार7825578155
6चंडीगढ़4113226
7छत्तीसगढ़2303151312
8दिल्ली62655366022233
9गोवा8641521
10गुजरात27825199091684
11हरियाणा110255916169
12हिमाचल प्रदेश7274378
13जम्मू कश्मीर6088353185
14झारखंड2137146911
15कर्नाटक93995730142
16केरल3310174921
17लद्दाख8471361
18मध्य प्रदेश120789215521
19महाराष्ट्र135796677066283
20मणिपुर8982500
21मेघालय44371
22मिजोरम14190
23ओडिशा5303386315
24पुद्दुचेरी3831498
25पंजाब42352825101
26राजस्थान1523211910356
27तमिलनाडु6208734112794
28तेलंगाना86744005217
29त्रिपुरा12377821
30उत्तराखंड2402152128
31उत्तर प्रदेश1832211601569
32पश्चिम बंगाल143588687569
33नागालैंड2801410
34सिक्किम7829 0
35दादर नगर हैवेली9127 0
भारत में कुल मरीजों की संख्या44021524819014011


आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 1 लाख 76 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं, सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं, महाराष्ट्र में 61 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है, इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *