Header advertisement

कोरोना: दिल्ली में 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें, 25 ने गंवाई जान

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटें में 1,330 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हुई है, दिल्ली में कोरोना से ये एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है, इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 26,334 हो गई है, डेथ ऑडिट कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर 4 मई से लेकर 2 जून तक 33 मरीजों की मौत की लेट रिपोर्टिंग हुई, जिसके चलते अब मरने वालों का आंकड़ा 650 से बढ़कर 708 हो गया है, दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15,311 हैं, इसी के साथ होम क्वारनटीन हुए कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 10,255 हो गई है, राजधानी में अबतक कुल 2,41,693 टेस्ट हुए हैं,

दिल्ली बॉर्डर सील को लेकर दिल्ली के 7,5 लाख से अधिक लोगों ने अपना सुझाव सीएम केजरीवाल को भेजा है, सबसे अधिक वॉट्सऐप पर 7 लाख से अधिक लोगों ने सुझाव भेजा है, इसके बाद कॉल करके 53 हजार लोगों ने सुझाव रिकॉर्ड कराया है, साथ ही ई-मेल करके करीब 5 हजार लोगों ने सुझाव दिया है,

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से बॉर्डर खोलने या नहीं खोलने और दिल्ली के अस्पतालों को दिल्ली के लोगों के लिए रिजर्व करने को लेकर 5 जून की शाम 5 बजे तक सुझाव मांगे थे, लाखों लोगों ने अपने सुझाव वॉट्सऐप नंबर 8800007722, ई-मेल के साथ हेल्पलाइन नंबर 1031 पर कॉल करके रिकॉर्ड कराया है, सीएम केजरीवाल शनिवार को जनता से मिले सुझावों पर विचार करके दिल्ली बॉर्डर खोलने का फैसला लेंगे

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *