नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के बीच यूपी की योगी सरकार ने कैदियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है, योगी सरकार ने सूबे की जेलों में बंद 11 हजार कैदियों को 8 सप्ताह के लिए निजी मुचलके पर रिहा करने जा रही है, सात साल से कम सजा वाले अपराधों के लिए जेल में बंद इन कैदियों की रिहाई सोमवार से शुरू हो जाएगी, इससे पहले महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना वायरस के चलते जेल से कैदियों को रिहा करने का ऐलान किया था, योगी सरकार ने भीड़भाड़ कम करने के मकसद से यह कदम उठा रही है, ताकि जानलेवा कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश की जेलों में न फैले, योगी सरकार ने 11 हजार कैदियों को रिहा करने का निर्णय उस समय लिया है, जब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 50 पहुंच गई है,

वहीं, भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 930 पहुंच चुकी है, इनमें से 22 कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 82 लोग ठीक हो चुके हैं, कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया है,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है, विश्वभर में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा 6 लाख के पास पहुंच चुका है, जिनमें से 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, इसका सबसे ज्यादा प्रकोप इटली में देखने को मिल रहा है, जहां 9 हजार 134 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बाद दूसरे नंबर पर स्पेन हैं, जहां कोरोना वायरस की चपेट में आने से 5 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here