नई दिल्ली/कोच्चि: केरल के कोच्चि मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के एक मरीज की मौत हो गई है, राज्य में कोरोना के चलते यह पहली मौत है, जानकारी के मुताबिक, 69 साल के एक बुजुर्ग ने कोच्चि मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया, अभी तक केरल में कोरोना वायरस के कुल 137 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आठ विदेशी भी शामिल हैं, राज्य में कोरोना के छह मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, देशभर में कोरोना वायरस का पहला मामला भी केरल से ही सामने आया था, जब वुहान से लौटे कुछ स्टूडेंट्स में कोरोना के लक्षण पाए गए थे, हालांकि, वे सभी बाद में ठीक हो गए और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया, अब केरल में कोरोना के चलते पहली मौत हुई है, एर्नाकुलम के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके कुट्टप्पन ने कहा, ‘कोच्चि मेडिकल कॉलज में 69 साल के एक बुजुर्ग की कोरोना के चलते मौत हो गई है,’

राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते देख सीएम पिनराई विजयन ने पीएम मोदी से मदद मांगी है, राज्य में आवश्यक सामग्रियां लाने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रमुख राज्य राजमार्ग को बंद कर देने की कर्नाटक सरकार की कार्रवाई से सीएम विजयन ने पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत कराया है और उनसे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है, पीएम मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘केरल को कर्नाटक के कुर्ग से जोड़ने वाला थालसेरी-कुर्ग राज्य राजमार्ग 30 एक प्रमुख राजमार्ग है, जहां से मालवाहक वाहन आवश्यक सामान केरल में पहुंचाते हैं, अगर यह मार्ग बाधित होता है तो वाहनों को राज्य तक पहुंचने के लिए लंबे मार्ग से आना होगा,’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए इससे लोगों की दिक्कत और बढ़ जाएगी, सीएम विजयन ने कहा, ‘आप स्वाभाविक तौर पर मुझसे सहमत होंगे कि संकट के इस वक्त में आवश्यक सामग्रियों की आवाजाही को बाधित करने वाला कोई भी कदम नहीं उठाया जाना चाहिए

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here