नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है, इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला करते हुए कहा है कि नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों को बिना परीक्षा आगे की कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा, दिल्ली के सीएण केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने संयुक्त प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की है, शिक्षा मंत्री ने कहा है कि दिल्ली के नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही पास किया जाएगा
गौरतलब है कि पीएम मोदी की घोषणा के बाद देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है, लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा, लॉकडाउन की वजह से पहले स्कूलों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी, दिल्ली ही नहीं कई राज्यों ने आठवीं तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा की थी, सोमवार को दिल्ली सरकार ने भी इसकी घोषणा कर दी है, मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की वजह से आठवीं कक्षा तक की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी थीं, फिर इसके बाद कोरोना वायरस की वजह से इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था, ऐसे में अब नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा,
उन्होंने कहा कि 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षा चलाई जाएगी, बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और दूसरे कई राज्यों में नौवीं तक, एवं ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा हो चुकी है, कोरोना संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए राज्य सरकारों ने ये फैसला किया था