नई दिल्ली/मेरठ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के एक और मरीज की जान चली गई है, मेरठ में कोरोना से 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल दो पहुंच गई है, इससे पहले बुधवार को ही गोरखपुर में 25 साल के एक युवक की कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते जान चली गई, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 103 होई गई है, जिसमें से 14 लोग ठीक भी हो चुके हैं, मृतक उस शख्स के ससुर हैं, अमरावती से आए खुर्जा आया था, इसी शख्स से मेरेठ में कोरोना वायरस फैलने की शुरुआत हुई थी, अमरावती से लौटे इस शख्स के कारण उसके परिवार के कुल 16 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया, मेरठ में विदेश से आए दो अन्य लोगों सहित 19 लोगों मे हुई कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ आर सी गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है,
मेरठ में शुक्रवार को एक, शनिवार को चार और रविवार को आठ की Covid-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, मंगलवार को छह नए केस मिले, मेरठ में कोरोना के बढ़ते मामलों से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है, मंगलवार को मिले केसों में चार मुंबई से आए क्रॉकरी कारोबारी के रिश्तेदार हैं, दो मरीज मेरठ के गंगानगर इलाके के हैं, वे दोनों हाल में ही विदेश से मेरठ आए थे, देश में कोरोना वायरस फैलने की स्पीड मंगलवार को दोगुनी हो गई है, मंगलवार को घातक कोरोना वायरस के 315 मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही कुल केसों की संख्या 1600 के पार पहुंच गई है, मंगलवार को कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से 82 और तमिलनाडु से 57 देखने को मिले,
दरअसल, खुर्जा के रहने वाले शख्स ने अमरावती से मेरठ अपनी ससुराल में आकर कोरोना वायरस को फैलाया है, वह अमरावती में क्रॉकरी का कारोबार करता था, कारोबारी की पत्नी और तीनों साले शनिवार को पॉजिटिव मिले थे, इस बीच स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासन ने कारोना पैसेंट के घर से तीन किलोमीटर के दायरे में सारा इलाका सील कर दिया
No Comments: