नई दिल्ली: कोरोना से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में भी धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढ़ील दी गई है, राज्य में अभी भी रोजाना सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं, ऐसे में सीएम उद्धव ने प्रदेश के लोगों को चेताया है कि अगर उन्होंने पाबंदियों का सही से पालन नहीं किया तो फिर से लॉकडाउन किया जा सकता है, महाराष्ट्र में कोरोना का असर सबसे ज्यादा देखा गया है, यहां मौतों का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है, प्रदेश में अभी तक 94 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिनमें से 3 हजार 4 सौ से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है,

इस बीच सीएम उद्धव ने बुधवार 10 जून को ट्वीट कर सचेत किया, “अगर लॉकडाउन में दी गई छूट खतरनाक साबित हुई, तो हमें मजबूरन दोबारा लॉकडाउन लगाना पड़ेगा,” हालांकि उद्धव ने साथ ही कहा कि महाराष्ट्र की जनता सरकार के साथ सहयोग कर रही है और निर्देशों का पालन कर रहे हैं, उद्धव ने साथ ही लोगों से अपील की कि वे कहीं भी भीड़ न जुटाएं, महाराष्ट्र में हाल ही में लॉकडाउन में ढील के बाद अचानक मरीन ड्राइव पर लोगों की भीड़ दिखने लगी थी, जिस पर लोगों ने चिंता जाहिर की थी,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

महाराष्ट्र विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को दोबारा शुरू करने के लिए ही लॉकडाउन में ढील देनी पड़ी, उद्धव ने साथ ही बताया कि सरकार ने केंद्र सरकार और रेलवे से मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा को शुरू करने का आग्रह किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here