नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिजनेस मैगनेट गेट्स की नई किताब पब्लिश हुई है, इस किताब का नाम “How to Avoid a Climate Disaster” है.

इसी किताब के लॉन्च के बाद एक इंटरव्यू में गेट्स ने कहा कि कहा कि टेस्ला और स्पेस के बॉस एलन मस्क की तरह वो मंगल ग्रह की समस्याओं पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहते हैं, उनकी नज़र धरती पर आने वाली समस्याओं पर है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

गेट्स ने कहा यह कहना महत्वपूर्ण है ​कि एलन ने टेस्ला के माध्यम से जो किया वो जलवायु परिवर्तन को लेकर किसी व्यक्ति द्वारा किया गया सबसे बड़ा योगदान है, और आप भी आनते है कि एलन मस्क कमतर आंकना एक अच्छा आइडिया नहीं है.

गेट्स ने कहा कि मस्क के सॉल्युशन को वो वास्तिविक सॉल्युशन के रूप में नहीं देखते हैं, उन्होंने कि वो मंगल के बारे में सोचने वाले व्यक्ति नहीं है, गेट्स यह नहीं मानते हैं कि रॉकेट ही हमारी सभी समस्याओं का समाधान है.

गेट्स ने कहा कि टेस्ला जैसी कंपनियां पैसेंजर्स कारों जैसे क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही हैं, लेकिन हमें जलवायु परिवर्तन को लेकर बड़े बदलाव के लिए अन्य इंडस्ट्रीज की समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा

गेट्स बताते हैं कि वो स्पेस में किसी रॉकेट में ट्रैवल करने की जगह खसरे के टीके पर अपना पैसा खर्च करना पंसद करेंगे, गेट्स ने कहा मैं बहुत ज्यादा पैसे नहीं खर्च करूंगा क्योंकि मेरी संस्था 1,000 डॉलर में खसरे का टीका खरीदकर जिंदगियां बचा सकेगी.

मैं कोई भी काम करने से पहले उसके बारे में सोचता हूं, मैं उस 1,000 डॉलर को खसरे के टीके के लिए इस्तेमाल करना पसंद करूंगा.

बिल गेट्स ने बताया कि उन्होंने कैसे जलवायु परिवर्तन को लेकर काम किया है, दो प्रमुख कारणों की वजह से उनका ध्यान इस ओर गया.

पहला तो यह कि साइंस की तरफ उनका झुकाव हमेशा से ही रहा है और दूसरा यह कि वैश्विक विकास को लेकर दुनिया के सामने क्या चुनौतियों को समझना रहा, बीते कुछ दशक में गेट्स का ध्यान दुनिया के कुछ रिमोट एरिया में इलेक्ट्रिसिटी की उपलब्धता कराना रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here