Header advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, बोले सीएम ठाकरे- लॉकडाउन लगाना नहीं चाहता लेकिन…?

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती और अधिक बढ़ाने का एलान किया गया है, सीएम ठाकरे ने 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है, उन्होंने कहा कि अगर लोगों ने कोरोना को लेकर जारी नियमों का पालन नहीं किया तो सख्त पाबंदियां लगाई जाएंगी.

कोविड-19  के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम ठाकरे ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारी, नगर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक और स्वास्थ्य अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की.

सीएम ठाकरे ने कहा मैं लॉकडाउन लगाना नहीं चाहता, लेकिन कोरोनो वायरस रोगियों की संख्या को देखते हुए अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं को कम किया जा सकता है, उन्होंने अधिकारियों से अस्पताल में बेड और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा.

बता दें कि कल को पहली बार ऐसा हुआ जब एक दिन में सबसे अधिक करीब 36 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.

राज्य में अब तक 26,00,833 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 53,795 मरीजों की मौत हुई है, अब तक 22,83,037 लोग ठीक हुए हैं.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *