नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब की आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी ब्रेन सर्जरी हुई है, ये सर्जरी खून के थक्के को हटाने के लिए की गई है, आर्मी अस्पताल ने मंगलवार को जारी बुलेटिन में बताया कि उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है, वह अभी वेंटिलेटर पर हैं.

बुलेटिन के मुताबिक प्रणव मुखर्जी को गंभीर हालत में 10 अगस्त 2020 को दिन में 12,07 बजे दिल्ली कैंट स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जांच में पता चला कि उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा हुआ है, इमर्जेंसी में सर्जरी की गई, सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, मेडिकल जांच में वह कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब ने ही सोमवार को बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं, मगर बाद में जानकारी मिली कि पूर्व राष्ट्रपति दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं, रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति एक छोटी सी ब्रेन सर्जरी करवाने अस्पताल गए थे, जब कोरोना टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाए गए.

बता दें कि प्रणब मुखर्जी के कोरोना पॉजिटिव होने पर तमाम वरिष्ठ लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की, इनमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, मुख्यमंत्री केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शामिल हैं.

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here