नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया, इस दौरान कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है, वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में कंपनी को 250 करोड़ रुपये का घटा हुआ है, वहीं, पहली तिमाही में कंपनी की आय 4107 करोड़ रुपये रही है, हालांकि, शेयर बाजार के जानकार इससे ज्यादा घाटे की आशंका लगा रहे थे, ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट में 400 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान लगाया था, इसीलिए, एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर में तेज गिरावट नहीं आई है, शेयर 100 रुपये की गिरावट के साथ 6183 रुपये के भाव पर आ गया है.

15 साल बाद हुआ मारुति का घाटा- मारुति सुजुकी को बीते वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2019 में 1436 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, वहीं, अब कंपनी ने 250 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कंपनी को 15 साल में पहली बार किसी तिमाही में घाटा हुआ है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

क्यों हुआ कंपनी को घाटा

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से कंपनी की बैलेंसशीट पर बुरा असर पड़ा है, कंपनी की आमदनी 19,719,8 करोड़ रुपये से गिरकर 4,106,5 करोड़ रुपये पर आ गई है, इसमें 80 फीसदी की गिरावट आई है, वहीं, कंपनी की सेल्स 18,735,2 करोड़ रुपये से गिरकर 3,677,5 करोड़ रुपये पर आ गई है, इसमें भी 80 फीसदी की गिरावट आई है.

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here