Header advertisement

देश : राहुल गांधी ने PM मोदी की ली ‘चुटकी’ तो भड़क उठे पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी, दिया ये जवाब

नई दिल्ली : चीनी घुसपैठ, कोरोनावायरस, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रहे राहुल गांधी ने एक बार फिर हमला बोला है, राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीएम का एक वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा है, राहुल ने पीएम मोदी के एक शीर्ष कंपनी के अधिकारी से बातचीत का वीडियो शेयर किया है, राहुल गांधी के इस बयान का केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, “भारत के लिए असल खतरा यह नहीं है कि हमारे पीए को समझ नहीं है,,, वास्तविकता यह कि उनके आसपास मौजूद किसी भी शख्स में उन्हें यह बताने की हिम्मत नहीं है.”

पीयूष गोयल ने राहुल के इस टिप्पणी पर उन्हें जवाब दिया है, गोयल ने कहा, “राहुल के इर्द-गिर्द मौजूद किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वे उन्हें बता सके कि उन्हें कुछ समझ नहीं आता है, जब दुनिया की अग्रणी कंपनी के सीईओ ने पीएम मोदी के विचार का समर्थन किया है तो वह उसका मजाक उड़ा रहे हैं,” दरअसल, सीएम मोदी ने हाल ही में पवन ऊर्जा में भविष्य की संभावनाओं पर एक कंपनी की सीईओ के साथ बातचीत की, इस वीडियो में पीएम मोदी ने पूछा कि पवन ऊर्जा के आपके टरबाइन जहां नमी ज्यादा है, वहां हवा में से पानी सोख करके स्वच्छ जल भी उत्पादित कर सके तो यह गांवों के पेयजल की समस्या सुलझा सकते हैं, हम यह सुझाव देते हैं, क्या आपके वैज्ञानिक इस दिशा में कुछ कर सकते हैं.

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *