Header advertisement

देश : राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- आपदा को मुनाफे में बदल कमाई कर रही गरीब विरोधी सरकार

नई दिल्ली : पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है जिस पर काफी चर्चा हो रही है, राहुल ने ट्वीट में लिखा है कि बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफ़िट ले सकते हैं – आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार, राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर को भी टैग किया है जिसका शीर्षक है-श्रमिक ट्रेनों से भी रेलवे ने की जमकर कमाई, राहुल ने ट्वीट के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है कि सरकार ने कोरोना जैसी आपदा में भी लोगों से जमकर कमाई की है, बता दें, कोरोना में लॉकडाउन का ऐलान होते ही देश के कोने-कोने से प्रवासी मजदूर पैदल अपने घर की ओर निकल पड़े थे, बाद में स्थिति बिगड़ती देख सरकार ने श्रमिक ट्रेनों का संचालन शुरू किया था, इन ट्रेनों के किराये को लेकर भी काफी विवाद हुआ था.

राहुल गांधी के इस ताजे ट्वीट में पीएम पर ‘बादल’ और बेनिफ़िट जैसे शब्दों के साथ निशाना साधा गया है, दरअसल, जब आतंकियों के खिलाफ बालाकोट एयर स्ट्राइक हुई थी तो पीएम ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने इस कार्रवाई में ‘क्लाउड’ का बेनिफिट उठाने की बात सोची थी, पीएम का वह बयान काफी चर्चा में रहा था और उस पर कई तरह की टिप्पणियां सामने आई थीं, राहुल के ट्वीट में पीएम मोदी के उसी बयान पर हमला माना जा रहा है.

पीएम मोदी ने बालाकोट स्ट्राइक के बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘,,,मैं ऐसा नहीं कि इन सारे विज्ञान को जानता हूं लेकिन मैंने कहा कि इतने क्लाउड हैं, बारिश हो रही है तो एक बेनिफिट है कि हम राडार से बच सकते हैं, मैंने कहा कि मेरा रॉ विजन है कि क्लाउड बेनिफिट भी कर सकता है, सब उलझन में थे क्या करें,,, ‘ पीएम के इसी बयान का संदर्भ लेते हुए राहुल गांधी ने इशारे में निशाना साधा है.

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *