Header advertisement

Covid Update : देश में पिछले 24 घंटे में 44,879 नए मरीज मिले, 547 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली : देश में कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा 87 लाख 28 हजार 795 लाख हो गया है, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार 879 नए मरीज मिले और इस दौरान 547 लोगों की मौत हुई, गुरुवार को 49 हजार 79 लोग रिकवर भी हुए हैं, कोरोना से अब तक 81 लाख 15 हजार 580 मरीज ठीक हो चुके हैं, इस वायरस के संक्रमण से अब तक 1 लाख 28 हजार 688 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 लाख 84 हजार 547 लोगों का इलाज चल रहा है, यानी ये एक्टिव केस हैं, देश के कुछ राज्यों में एक्टिव केस में हो रही बढ़ोतरी चिंता का सबब बन गया है, गुरुवार को देश में 46 हजार 988 एक्टिव केस बढ़े, इनमें से अकेले महाराष्ट्र में ही 4 हजार 351 मरीज कम हुए, 17 राज्यों में एक्टिव केस कम हुए हैं तो 16 राज्यों में बढ़े हैं, सबसे ज्यादा 1244 मरीज दिल्ली में बढ़े हैं.

दिल्ली में कोरोना से गुरुवार को 104 लोगों की मौत हो गई, यहां एक दिन में जान गंवाने वाले मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है, इस दौरान 7,053 नए केस मिले हैं, अब तक दिल्ली में कुल 4,67,028 केस सामने आए हैं, 4,16,580 मरीज ठीक हो चुके हैं, मरने वालों की कुल संख्या 7,332 हो चुकी है, 43,116 एक्टिव केस हैं, महाराष्ट्र में बुधवार को 4907 नए मरीज मिले, 9164 लोग रिकवर हुए और 125 संक्रमितों की मौत हो गई, अब तक राज्य में 17 लाख 31 हजार 833 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इनमें 88 हजार 70 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 15 लाख 97 हजार 255 लोग ठीक हो चुके हैं, संक्रमण से अब तक 45 हजार 560 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 702 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, इसी के साथ मरीजों का आंकड़ा अब 2 लाख 24 हजार 977 हो गया है, इनमें 6392 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 17 हजार 422 लोग ठीक हो चुके हैं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1162 हो गई है, उत्तर प्रदेश में बुधवार को संक्रमण के 1848 नए केस आए, 2112 मरीज ठीक हुए और 20 की मौत हो गई, अब तक 5 लाख 3 हजार 159 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 22 हजार 562 मरीजों का इलाज चल रहा है, 4 लाख 73 हजार 316 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 7281 की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है, राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है, फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1,48 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 93 फीसदी है, 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मृत्य दर एक फीसदी से भी कम है.

दुनिया में अबतक पांच करोड़ 30 लाख 69 हजार मामले सामने आ चुके हैं, वहीं, अबतक 12 लाख 98 हजार 493 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 करोड़ 71 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं, 1 करोड़ 45 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 95 हजार लोगों की हालत गंभीर है, वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड छह लाख 38 हजार नए मामले सामने आए हैं, वहीं, 9 हजार 593 लोगों की मौत हो गई, दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में हालात बेहद खराब हैं, वहां हर रोज डेढ़ से दो लाख मामले सामने आ रहे हैं.

ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *