नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 पिछले 24 घंटे के अंदर 20 हजार 550 लोग पॉजिटिव पाए गए, 286 की मौत हो गई.
देश में कोविड-19 टेस्ट का आंकड़ा 17 करोड़ के पार हो गया है, अब तक 17 करोड़ 5 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है, फिलहाल 2 लाख 62 हजार 272 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वैश्विक रूप से अगर तुलना की जाए, तो प्रति 10 लाख की आबादी पर देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या करीब साढ़ें सात हजार है है जो दुनिया में सबसे कम में से है.
देश में रोजाना होने वाली मरीजों की मौत में लगातार गिरावट हो रही है, भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर मृत्यु दर 107 है, जो दुनिया में सबसे कम में से है, जबकि वैश्विक औसत 224 है.
दिल्ली में 24 घंटे में 703 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए, 850 लोग रिकवर हुए और 28 की मौत हो गई, अब तक 6 लाख 24 हजार 118 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं.
इनमें 6 हजार 122 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 6 लाख 7 हजार 494 लोग ठीक हो चुके हैं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 10 हजार 502 हो गई है.
महाराष्ट्र में 3018 लोग संक्रमित पाए गए, 5572 लोग रिकवर हुए और 68 की मौत हो गई, अब तक 19 लाख 25 हजार 66 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें 18 लाख 20 हजार 537 लोग रिकवर हो चुके हैं.
जबकि 54 हजार 537 मरीजों का इलाज चल रहा है, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 49 हजार 373 हो गई है, रिकवरी रेट बढ़कर 94,54% हो गया है.
गुजरात में 804 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 999 लोग रिकवर हुए और 7 की मौत हो गई, अब तक 2 लाख 43 हजार 459 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
इनमें 9 हजार 921 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 29 हजार 243 लोग ठीक हो चुके हैं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 4295 हो गई है.
No Comments: