Header advertisement

Covid Update: देश में 24 घंटे में मिले 26382 नए मरीज, 387 लोगों की हुई मौत, संक्रमितों की संख्या 99 लाख के पार

New Delhi: Medics check a COVID-19 patient who has completed mandatory 14-days of quarantine before his discharge at a hospital, during the ongoing nationwide lockdown, in New Delhi, Sunday, May 10, 2020. (PTI Photo)(PTI10-05-2020_000099B)

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 से अब तक 99 लाख 32 हजार 548 लोग संक्रमित हो चुके हैं, पिछले 24 घंटे में 26 हजार 382 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

24 घंटे में 387 मरीजों की मौत हो गई है, कोविड-19 से अब तक 94 लाख 56 हजार 449 ठीक हो गए, इस कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 1 लाख 44 हजार 96 लोगों की जान जा चुकी है.

देश में कोविड-19 संक्रमण से हुई मौतों में सबसे ज्यादा मौत 11 राज्यों में हुई हैं, देश में हुई कुल मौतों में 85% मौत इन 11 राज्यों में हुई है.

दिल्ली में कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 1,9% रिकॉर्ड की गई, यह अब तक सबसे कम है, राज्य में कुल 85 हजार 105 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें सिर्फ 1617 नए मामले सामने आए.

दिल्ली में 1617 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, 2343 लोग ठीक हुए और 41 की मौत हो गई, अब तक यहां 6 लाख 10 हजार 447 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इनमें 14 हजार 480 मरीजों का इलाज चल रहा है.

महाराष्ट्र में 3442 लोग संक्रमित पाए गए, 4395 लोग ठीक हुए और 70 की मौत हो गई, अब तक 18 लाख 86 हजार 807 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

इनमें 71 हजार 356 मरीजों का इलाज चल रहा है, 17 लाख 66 हजार 10 मरीज ठीक हो चुके हैं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 48 हजार 339 हो गई है.

गुजरात में 1110 लोग संक्रमित पाए गए, 1236 लोग ठीक हुए और 11 की मौत हो गई, अब तक 2 लाख 29 हजार 913 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

इनमें 12 हजार 781 मरीजों का इलाज चल रहा है, 2 लाख 12 हजार 939 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 4193 की मौत हो चुकी है.

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1073 केस आए। 1347 लोग ठीक हो गए और 13 मरीजों की मौत हो गई, यहां अब तक 2 लाख 25 हजार 709 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

इनमें से 2 लाख 9 हजार 768 ठीक हो गए, जबकि 3 हजार 425 की मौत हो गई, अभी 12 हजार 516 का इलाज चल रहा है.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *