Header advertisement

Covid Update : देशभर में पिछले 24 घंटे में आए 62 हजार नए केस, 291 संक्रमितों की मौत

Mumbai: Health workers wearing personal protective equipment (PPE) conduct a door-to-door check-up of residents of Shivaji Nagar Slum for the detection of COVID-19 cases, at Malad in Mumbai, Wednesday, July 1, 2020. (PTI Photo)(PTI01-07-2020_000106B)

नई दिल्ली : देशभर में एक बार फिर कोविड-19 केस तेजी से बढ़ रहे हैं, 161 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 62 हजार से ज्यादा कोविड-19 केस आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 62,258 नए कोविड-19 केस आए और 291 लोगों की जान चली गई है, इससे पहले 16 अक्टूबर 2020 को 62,212 कोविड-19 केस दर्ज किए गए थे.

एक समय ऐसा था जब देश में कोविड-19 संक्रमण की संख्या घटने लगी थी, इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए थे, एक दिन में कोविड-19 मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम है.

देश में 16 जनवरी को कोविड-19 का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी, कोविड-19 टीकाकरण के 70वें दिन तक कुल पांच करोड़ 81 लाख 9 हजार 773 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

बीते दिन कुल 26 लाख 5 हजार वैक्सीन की खुराक दी गई, वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था, एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले रोजाना महाराष्ट्र में ही दर्ज हो रहे हैं, राज्य में कल कोविड-19 के 36 हजार 902 नए केस आए, वहीं कल 112 लोगों की मौत हो गई, हालांकि इस महामारी को मात देकर 17,019 लोग ठीक भी हुए हैं.

राज्य में अबतक कोविड-19 के 26 लाख 37 हजार 735 केस दर्ज हो चुके हैं, इनमें से 53 हजार 907 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी दो लाख 82 हजार 451 लोगों का इलाज चल रहा है, राज्य में अबतक 23 लाख लोग ठीक हुए हैं.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *