जयपुर (राजस्थान) : राजस्थान में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है, वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 2, 21, 471 हो चुका है, प्रदेश में इस समय रिकवरी रेट 91,10 प्रतिशत है, कोरोना के 1827 केस रिकवर हुए हैं और नए केस 2144 मिले हैं, हालांकि 5 जिलों जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और अलवर में दिवाली पर कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा लगातार बना हुआ है, शेष 28 जिलों से ज्यादा इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या है.

बीते दिन 57 फीसदी से ज्यादा रोगी इन्हीं पांच जगहों से मिले हैं, बाकी 28 जिलों में 42 फीसदी ही रोगी मिले, दीपावली के अवसर पर प्रदेश में सैंपलिंग की संख्या भी 40 लाख के पार हो जाएगी, लेकिन अब भी प्रदेश में 21 हजार सैंपल ही प्रतिदिन हो पा रहे हैं, शुक्रवार को 12 जिलों में 12 मौतें दर्ज हुई थीं, ये मौतें उदयपुर, सीकर, कोटा, नागौर, पाली, जोधपुर, झुंझुनू, जयपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, अलवर और अजमेर में दर्ज हुई थीं, भर्ती रोगियों की संख्या भी बढ़कर 17,657 तक पहुंच चुकी है, दिवाली पर एक्टिव रोगियों का प्रतिशत भी 8 होने जा रहा है, जो प्रदेश के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है, राजधानी जयपुर में शुक्रवार को 450 नए संक्रमितों में से एक की मौत हुई, अब तक 38,120 में से 392 लोग दम तोड़ चुके हैं और 32,355 रिकवर और एक्टिव केसों की संख्या 5373 हो चुकी है, राजधानी जयपुर में पिछले 3 दिन से लगातार 450 से ज्यादा संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

ब्यूरो रिपोर्ट, राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here