नई दिल्ली : देश में कोरोना मरीजों की संख्या 43 हजार के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 89 हजार नये केस सामने आए हैं, जबकि 1125 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 9 लाख केस अब भी एक्टिव है. इसी बीच आईसीएमआर ने कहा कि प्लाजमा थेरेपी कारगर नहीं है. आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 10,601 नये मामले सामने आने और इस दौरान 11,691 मरीजों के स्वस्थ होने  से सक्रिय मरीजाें की संख्या में कमी आई और सक्रिय मामले 96,769 हो गए। राज्य में अब तक 4560 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जबकि रोग मुक्त लोगों की संख्या चार लाख को पार कर 4,15,765 हो गयी है। कोरोना संक्रमण के मामलों में पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 7866 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या चार लाख को पार कर 4,12,190 हो गयी है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 96,918 है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 6680 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,08,573 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में आज 7803 मरीज स्वस्थ हुए हैं।       

कोरोना संक्रमण और मौत के मामले मेें देश में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में सक्रिय मामले 50,210 हो गए हैं तथा मृतकों की संख्या 8015 हो गयी है। वहीं राज्य में अब तक 4,16,715 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में आज 6599 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 63,256 हो गये हैं तथा इस महामारी से 4047 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,11,170 मरीज ठीक हुए हैं।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

तेलंगाना में आज कोरोना के 2392 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,45,163 हो गयी। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 31,670 हो गए हैं और अब तक 906 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,12,587 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3091 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,86,956 हो गयी लेकिन इस दौरान 2,996 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 23,254 रह गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 3,677 लोगों की मौत हुई है जबकि अब तक 1,60,025 लोग स्वस्थ हुए हैं। ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 3,490 नये मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 28,575 हो गये हैं और 622 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 102,185 हो गयी है।

केरल में आज कोरोना के 3026 नये मामले सामने आने और 1862 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामले घटकर 23,218 हो गये। राज्य में अब तक 373 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 68,859 हो गयी है। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 15,839 हो गए हैं। राज्य में अब तक 765 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,34,089 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। गुजरात में सक्रिय 16,253 हैं तथा 3,134 लोगों की मौत हुई है और 87,579 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। 

इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 16,230 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 49,327 हो गयी है जबकि अब तक 1,990 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में आज 1964 नये मामले सामने आये हैं। पंजाब में अब तक 67,547 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के आज के आंकड़ो में पिछले 24 घंटों में 3609 नये मामले सामने आए और राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1,97,135 पहुंच गई है जबकि कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4618 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 1756 कोरोना मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 1,70,140 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1609, राजस्थान में 1164,  जम्मू-कश्मीर में 815, हरियाणा में 854, झारखंड में 482, असम में 378, छत्तीसगढ़ में 407, उत्तराखंड में 360,  पुड्डुचेरी में 337, गोवा में 256, त्रिपुरा में 152, चंडीगढ़ में 75, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 50, हिमाचल प्रदेश में 59, लद्दाख में 35, मणिपुर में 39, नागालैंड में आठ, मेघालय में 17, अरुणाचल प्रदेश में आठ, सिक्किम में पांच तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

रिपोर्ट सोर्स, यूएनआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here