Header advertisement

Covid Updates : देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 96,551 मामले सामने आए, 1,209 लोगों की हुई मौत

Amritsar: A medic collects samples from a child for COVID-19 swab tests at Civil Hospital, during the ongoing nationwide lockdown, in Amritsar, Thursday, June 11, 2020. (PTI Photo)(PTI11-06-2020_000050B)

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 96,551 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1209 लोगों की मौत हुई है, देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है, भारत दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है, लेकिन हर दिन अमेरिका से कई गुना कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 लाख 62 हजार 415 हो गई है, इनमें से 76,271 लोगों की मौत हो चुकी है, एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 43 हजार 80 हो गई और 35 लाख 42 हजार 663 लोग ठीक हो चुके हैं, संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना से अब भी संक्रमित कुल मरीजों में से 74 प्रतिशत मरीज नौ राज्यों में हैं, जबकि अब तक हुई कुल मौतों में से 69 प्रतिशत मौत महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में हुई हैं, मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के कुल मामलों में से 60 प्रतिशत मामले सिर्फ पांच राज्यों से सामने आए हैं.

ICMR ने कुछ दिन पहले नेशनल सीरोलॉजिकल सर्वे कराया था जिसके नतीजे सामने आ गए हैं, इसमें एक चौंकाने वाली बात आई है कि मई की शुरुआत तक 64 लाख (64,68,388) लोगों के कोरोना वायरस के संपर्क में आने की बात सामने आ गई है, इसको प्रतिशत में देखें तो ये 0,73 फीसदी वयस्कों के कोरोना से संक्रमित होने की बात है,श के 21 राज्यों के 70 जिलों में जाकर 700 गांव या वार्ड में इस नेशनल सीरोलॉजिकल सर्वे को किया गया था, इनमे से 181 यानी 25,9 फीसदी शहरी इलाके थे.

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *