नई दिल्ली/मुंबई: देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 14 हजार 492 नए केस सामने आए हैं, पिछले 24 घंटे में 326 लोगों की मौत हुई है और इलाज के बाद 12 हजार 243 लोग ठीक हुए हैं, यहां रिकवरी रेट 71,37 फीसदी है, राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 6 लाख 43 हजार 289 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कुल पॉजिटिव मामलों में से अब तक इलाज के बाद 4 लाख 59 हजार 124 लोग ठीक हो चुके हैं, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 62 हजार 491 है, कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में अब तक 21 हजार 359 लोगों की मौत हो चुकी है, राज्य में कोरोना की मृत्यु दर 3,32 फीसदी है, वहीं बीएमसी ने बताया कि मुबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,275 नए मामले सामने आए हैं और 976 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं, इस वायरस की वजह से और 46 लोगों की मौत हुई है, इस तरह मुंबई में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 32 हजार 817 हो गई है,  इसमें से 18 हजार 170 एक्टिव केस हैं और 1 लाख 7033 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं, शहर में वायरस की वजह से अब तक 7311 लोगों की जान गई है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

मुंबई के झुग्गी इलाके धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 2697 हो गई, बीएमस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 16 दिन के अंतराल के बाद दहाई संख्या में मामले सामने आए हैं, 3 अगस्त को धारावी में 12 नए मामले सामने आए थे और इसके बाद से सिंगल डिजिट में मामले आ रहे थे। बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि यहां 2342 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है.


बीएमसी के अनुसार धारावी में कोविड-19 के 95 मरीज हैं, हालांकि महानगरपालिका ने धारावी से कोविड-19 की वजह से मरनेवालों मरीजों की संख्या जारी करना बंद कर दिया है, यह क्षेत्र 2,5 वर्ग किलोमीटर में फैला है और यहां 6,5 लाख आबादी रहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here