Header advertisement

सीएसडी कैंटीन से अब घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकेंगे एसी-लैपटॉप, राजनाथ सिंह ने लांच किया पोर्टल

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएसडी कैंटीन के जरिये वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, फ्रिज, एयर कंडिशनर, टीवी और लैपटॉप समेत कीमती सामान की ऑनलाइन ब्रिकी के लिए शुक्रवार को एक पोर्टल लांच किया.

राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा ‘पोर्टल से लगभग 45 लाख सीएसडी लाभार्थी घर बैठ कर एएफडी-1 सामान खरीद सकेंगे.

एएफडी-1 श्रेणी में उपरोक्त सामान के अलावा एयर प्यूरीफायर, होम थियेटर, मोबाइल फोन इत्यादि कीमती सामान आते हैं, सीएसडी कैंटीनों का इस्तेमाल सशस्त्र सुरक्षा बलों के कर्मी और पूर्व कर्मचारी करते हैं,

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘सरकार सशस्त्र बलों के सभी जवानों और अधिकारियों तथा पूर्व कर्मियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, पीएम मोदी द्वारा प्रतिपादित डिजिटल इंडिया मिशन के तहत आज यह ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है.

वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने पूर्वी वायु कमान का अपना तीन दिवसीय दौरा बृहस्पतिवार को पूरा किया और इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर तैनात वायुसेना की इकाइयों की सैन्य अभियान संबंधी तैयारियों की समीक्षा की.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भदौरिया ने इन तीन दिन में कमान क्षेत्र में विमानों के उतरने के लिए उन्नत क्षेत्रों और वायुसेना स्टेशनों का दौरा किया.

बयान में कहा गया कि वायुसेना प्रमुख ने बल में जारी बदलाव के लिए अहम क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया, उन्होंने सिक्किम और पूर्वोत्तर सेक्टरों में काम कर रहे परिवहन एवं हेलीकॉप्टर बेड़े के वायुसेना कर्मियों के साथ उड़ान भरी,

वायुसेना ने बयान में कहा कि भदौरिया ने दुर्गम क्षेत्रों और अत्यधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हुए सैन्य अभियानों और मानवीय सहायता कार्यों को पूरा करने में वायुसेना कर्मियों के शानदार योगदान की प्रशंसा की.

गौरतलब है कि सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश की सीमाएं चीन के साथ लगती हैं, भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में आठ महीने से सीमा गतिरोध चल रहा है.

जिसने दोनों देशों के संबंधों में तनाव पैदा हो गया, दोनों देशों ने गतिरोध को दूर करने के लिए विभिन्न स्तरों पर राजनयिक और सैन्य वार्ताएं की हैं, हालांकि, अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *