Header advertisement

दानिश अली ने CM योगी को लिखा खत, कहा- ‘अमरोहा में 75 दिनों से लोग ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से कुआरंटाइन हैं, उन्हें घर भेजा जाए’

नई दिल्ली: अमरोहा से बीएसपी सांसद दानिश अली ने फिर एक बार सीएम योगी के खत लिखकर 75 से भी ज़्यादा दिनों से लोग ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से कुआरंटाइन में रहे रहै है उनकी आवाज सीएम तक पहुंचाए, सांसद दानिश अली ने कहा कि मैंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 15 मई को पत्र लिखकर आवाज़ उठाई थी की अमरोहा में 75 से भी ज़्यादा दिनों से लोग ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से कुआरंटाइन हैं उन्हें उनके घर भेजा जाए। उसके बाद उनमें से एक शख़्स अम्बेडकरनगर निवासी हाफ़िज़ुल्ला की अमरोहा में हार्टअटैक से मौत भी हो गई जिसके बाद सबको घर भेज दिया गया, यही हालात यूपी के विभिन ज़िलो के हैं। अमरोहा में कार्यवाही के बाद मेरे पास लगातार लोगों के फ़ोन आ रहे हैं।

मैंने इस बाबत आज यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रह श्री अवनीश अवस्थी से बात की और उनसे आग्रह किया कि सरकार को चाहिए कि इन लोगों को इनके घर पहुँचाया जाए। इस से प्रशासन पर भी बोझ कम होगा और लोगों  और उनके घरवालों को भी सुकूं मिलेगा जो पिछले ५०!दिनों से मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने इस पर करवाई का भरोसा दिया है उम्मीद है कि जल्दी सभी लोग अपने अपने घर भेज दिए जाएँगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *