नोएडा की दीक्षा निझावन ने जीता मिसेज VEC क्वीन ऑफ इंडिया 2024 का ख़िताब

गोवा। नोएडा की रहने वाली दीक्षा निझावन ने मिसेज VEC क्वीन ऑफ इंडिया 2024 का खिताब जीतकर उत्तर प्रदेश व नोएडा का नाम रोशन किया है। गोवा के डबल ट्री बाय हिल्टन पणजी में आयोजित इस भव्य फिनाले में बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह सेलिब्रिटी जूरी बनी थीं। इनके अलावा फिनाले की जूरी में संस्थापक और सीईओ वेसना इवेंट क्राफ्टर्स प्रा.लि. व वीईसी क्वीन ऑफ इंडिया मुस्कान गैरोला, डायरेक्टर वेसना इवेंट क्राफ्टर्स प्रा.लि. रवि गैरोला, ऑफिशियल मेंटर और एडवाइजरी वीईसी क्वीन ऑफ इंडिया कीर्ति मिश्रा नारंग, क्रिएटिव हेड वीईसी क्वीन ऑफ इंडिया सुनयना रैना, डायरेक्टर बैंग ऑन टारगेट पीआर एंड मीडिया सॉल्यूशंस और ग्रूम टू ब्लूम ग्रूमिंग एकेडमी अंकित नागपाल शामिल रहे।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

प्रतियोगिता की मिसेज श्रेणी में दीक्षा निझावन विजेता, तिरुवनंतपुरम, केरल की लिजी जॉन प्रथम रनर-अप और दिल्ली (असम मूल) की कल्पना दास गांधी द्वितीय रनर-अप रहीं।
वहीं दूसरी ओर मिस श्रेणी में त्रिपुरा की त्रिशिता चौधरी विजेता, उत्तराखंड की पलक नौनी प्रथम रनर-अप और हरियाणा की प्रार्थना खन्ना द्वितीय रनर-अप रहीं।

प्रतियोगिता के बारे में

मिस व मिसेज श्रेणी के लिए आयोजित VEC क्वीन ऑफ इंडिया सीजन 1 का आयोजन वेस्ना इवेंट क्राफ्टर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया, जो ट्रैवल और इवेंट मैनेजमेंट में अपनी पहचान रखता है। तीन दिनों के इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को ग्रूमिंग सेशन, टैलेंट राउंड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया।

दीक्षा निझावन का संक्षिप्त परिचय

एक प्रतिष्ठित पंजाबी व्यवसायिक परिवार से आने वाली दीक्षा निझावन की चर्चा बहुआयामी व्यक्तित्व वाली, आत्मनिर्भर और ऊर्जावान महिला के रूप में की जाती है। दीक्षा फिटनेस, पिलाटेस तथा डांस की शौकीन हैं। कैमरे, फैशन और ग्लैमर के प्रति उनके प्रेम ने उन्हें मॉडलिंग और अभिनय में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। दीक्षा ने दिल्ली के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक किया है और वे अपने रिटेल रियल एस्टेट निवेश को भी स्वतंत्र रूप से संभाल रही हैं।

VEC की संस्थापक मुस्कान गैरोला ने कही ये बात

फिनाले के दौरान वेस्ना इवेंट क्राफ्टर्स की संस्थापक मुस्कान गैरोला ने इसे महिला सशक्तिकरण का उत्सव बताते हुए कहा कि VEC क्वीन ऑफ इंडिया सिर्फ एक पेजेंट नहीं है, यह हर महिला की ताकत, साहस और अनूठी कहानी का उत्सव है। हमारा उद्देश्य ऐसा मंच तैयार करना है, जहां हर महिला खुद को मूल्यवान महसूस कर सके।


यह प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण और विविधता का प्रतीक बनी। इसमें 20 सबटाइटल क्राउन भी दिए गए, जो प्रतिभागियों की अनूठी प्रतिभा और उपस्थिति को सम्मानित करते हैं।

मिसेज श्रेणी का ख़िताब जीतने वाली दीक्षा निझावन के बारे में मुस्कान ने कहा कि दीक्षा ने अपने अनुशासन, दृढ़ता और आकर्षक व्यक्तित्व से न केवल जजों बल्कि सभी का दिल जीत लिया। उनका यह सफर अन्य महिलाओं को प्रेरित करने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here