नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना में एक कार्ड बोर्ड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है, बवाना दिल्ली का औद्योगिक एरिया है और यहां बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां हैं, अग्निशमन विभाग के मुताबिक सुबह 7,55 मिनट पर उन्हें आग की सूचना मिली, इसके बाद तुरंत दमकल की 14 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया, फायर फाइटर्स आग बुझाने में जुटे हैं,

दिल्ली फायर सर्विसेज के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि बवाना औद्योगिक एरिया में आज सुबह आग लगी है, घटना की जानकारी मिलते ही 14 दमकलगाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है, राहत की बात ये है कि घटना में किसी जान की हानि नहीं हुई है, बवाना औद्योगिक एरिया में गर्मियों के मौसम में आग लगने की घटनाएं अक्सर होती रहती है, लॉकडाउन की वजह से इस इलाके के उद्योग धंधे बंद पड़े हुए हैं,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

आग की वजह से फैक्ट्री जलकर खाक हो गई है, जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची तबतक आग तेजी से पकड़ चुकी थी, फैक्ट्री में कुछ कच्चा माल भी रखा था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैली, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here