नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के बीच गृह मंत्री ने विशेष समीक्षा बैठक की, इसके बाद स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने वह एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, एलएनजेपी अस्पताल में अमित ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों से लंबी बात की, बता दें कि इस अस्पताल में कोरोना से जुड़ी कई दिक्कतें मीडिया में सामने आई थीं, अमित शाह ने आपातकालीन वार्ड के बारे में पूरी जानकारी ली और सुविधाओं को लेकर अस्पताल प्रशासन को खास निर्देश दिए, उन्होंने अस्पताल के नर्सों, स्टाफ और दूसरे सदस्यों से भी बात की,

अस्पताल के दौरे के बाद अमित शाह ने दिल्ली के मुख्य सचिव को राजधानी के हर कोरोना अस्पताल के कोरोना वार्ड में CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए, जिससे वहां की अच्छी तरह से मॉनिटरिंग की जा सके और मरीजों की समस्याओं का भी निदान हो सके, गृह मंत्री ने दिल्ली के मुख्य सचिव को इन अस्पतालों में मरीजों को खाना उपलब्ध कराने वाली कैंटीन की एक वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करने का भी निर्देश दिया ताकि एक कैंटीन में संक्रमण हो जाए तो दूसरी कैंटीन से मरीजों को निर्बाध रूप से भोजन प्राप्त होता रहे,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

सोमवार को नॉर्थ ब्लॉक में स्वास्थ्य अधिकारियों, दिल्ली के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली में कोरोना नियंत्रण को लेकर गृहमंत्री की लंबी बैठक हुई, बैठक के बाद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में कोरोना टेस्ट का नया तरीका अपनाया जाएगा जिससे नतीजे 15 मिनट में आएंगे, उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन का विस्तार नहीं होगा, संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के हक में सभी राजनतिक पार्टियां एक मंच पर आई हैं,

आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज के लिए वसूली जा रही अत्यधिक कीमतों को लेकर एक केंद्रीय टीम रिपोर्ट देगी इसके बाद ज्यादा पैसा लेने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, रविवार को अमित शाह ने मुख्यमंत्री केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल के साथ बैठक की और दिल्ली के लिए कई उपायों की घोषणा की, इसके मुताबिक दिल्ली में टेस्ट की रफ्तार बढ़ाई जाएगी, अस्पतालों में बेड बढ़ाएं जाएंगे,

पिछले 48 घंटे में दिल्ली में कोरोना के हालत पर अमित शाह अब तक तीन मीटिंग कर चुके हैं, इस दौरान उन्होंने कई अहम फैसले लिए हैं, इससे एक साफ संदेश गया है कि दिल्ली में कोरोना कंट्रोल की बागडोर अब अमित शाह अपने हाथ में ले चुके हैं, बता दें कि दिल्ली में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 41,182 हो गई है, दिल्ली में इस महामारी से अबतक 1327 लोगों की मौत हो चुकी है, दिल्ली में हालात बिगड़ते देख केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सक्रियता दिखाई है, केंद्र शासित प्रदेश होने की वजह से दिल्ली की कई प्रशासनिक जिम्मेदारियां गृह मंत्रालय के पास हैं,

बता दें कि दिल्ली में कोरोना इंतजामों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले शुक्रवार को दिल्ली सरकार की खिंचाई की थी, इसके बाद गृह मंत्रालय ने इस मामले में सक्रियता दिखाई है, बता दें कि दिल्ली में अब टेस्ट की नई प्रक्रिया अपनाई जाएगी, इसके लिए आईसीएमआर ने हरी झंडी दी है, इसका इस्तेमाल कंटेनमेंट जोन में किया जाएगा, इस टेस्टिंग प्रक्रिया में नतीजे 15 से 20 मिनट में आ जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here