नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्दनेजर प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक अहम बैठक बुलाई है।

मध्याह्न 12 बजे होने वाली इस बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी शामिल होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार इस बैठक में कोविड-19 की रोकथाम को लेकर कई अहम फैसले ले सकती है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 10,774 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,25,197 तक पहुंच गयी है जबकि 5,158 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 6,79,573 हो गया है।

वहीं इस दौरान 48 और मरीज की मौत होने से मृतकों की 11,283  पहुंच गयी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत पहले नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद कई तरह की पाबंदियां लगा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here