नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के अस्पतालों से लगातार खबरें आ रही है कि मरीज अलग-अलग बीमारियों के ट्रीटमेंट और एडमिट होने के लिए जाते हैं लेकिन उनको एडमिट होने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, दिल्ली सरकार ने अब इस समस्या के समाधान के लिए एक फैसला लिया है, सरकार ने इसके लिए एक हेल्प डेस्क बनाई है, दिल्ली में राज्य सरकार के अधीन आने वाले सभी 28 अस्पतालों में हेल्प डेस्क पर 24 घंटे मरीजों की सहायता के लिए सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है, हर अस्पताल में चार कर्मचारियों को मरीजों की सहायता के लिए तैनात किया गया है, इस हेल्पडेस्क में 12-12 घंटे की दो शिफ्ट होगी, हर शिफ्ट में दो-दो अधिकारियों की तैनाती की गई है,

दिल्ली सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, सरकार की ओर से हेल्प डेस्क पर तैनात अधिकारियों की सूची भी जारी कर दी गई है, अस्पतालों में नाइट शिफ्ट के दौरान एक कॉन्स्टेबल को भी तैनात किया जाएगा, सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अस्पतालों में हेल्प डेस्क के कामकाज की निगरानी करने का दायित्व संबंधित इलाके के उप जिलाधिकारी का होगा, गौरतलब है कि कोरोना की महामारी से जूझ रही दिल्ली में लगातार इस तरह की शिकायतें सामने आ रही थीं कि अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं ले रहे, पिछले दिनों उपचार में हुई देरी के कारण एक मरीज की मौत हो गई थी, इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है, हेल्प डेस्क की जिम्मेदारी होगी कि वह अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को बिना तकलीफ के भर्ती कराए,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है, इसे देखते हुए सीएम केजरीवाल ने यह ऐलान किया है कि दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्ली में रहने वालों का ही इलाज होगा, दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या भी 219 से बढ़कर 223 हो गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here