Header advertisement

दिलीप पाण्डेय ने मल्कागंज और पंजाबी मोहल्ला में सड़कों के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

नई दिल्ली : तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के अनार कोठी मल्कागंज की सभी सड़कें एवं पंजाबी मोहल्ला घण्टा घर की दोनों गलियों में RMC द्वारा सीसी रोड बनवानें के विकास कार्य का उदघाट्न स्थानीय विधायक दिलीप पाण्डेय द्वारा किया गया।

इस दौरान दिलीप पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र की सर्वांगीण विकास हमारी प्रथम प्राथमिकता है। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और शुद्ध पेयजल लोगों को उपलब्ध कराने को लेकर हम लगातार प्रयासरत हैं।

आने वाले दिनों में तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं हर जगह उपलब्ध हो, इसके लिए तमाम योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही है।

उन्होंने कहा कि सड़क को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण किए जाने का निर्देश दिया गया है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *