नई दिल्ली : HC ने बुधवार को DU से उन पाठ्यक्रमों की जानकारी मांगी, जिनकी ओपन बुक परीक्षा का परिणाम आ गया है और यह भी पूछा की बाकी पाठ्यक्रमों के परिणाम कब तक आएंगे, विश्वविद्यालय ने यह परीक्षा अगस्त में ली थी.
न्यायमूर्ति प्रतिभा एम, सिंह ने कहा, ‘DU पांच दिन में हलफनामा देकर बताएं की किन पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम आ गए हैं और किनके अभी तक नहीं घोषित हुए हैं, यह भी बताएं कि बाकी परीक्षाओं के परिणाम कब तक आएंगे.’
HC कई छात्रों की अर्जी पर सुनवाई कर रहा था जिसमें उन्होंने कहा है कि अगस्त में हुई अंतिम वर्ष की परीक्षा के परिणाम अभी तक नहीं आए हैं और इस कारण वे आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.
कुछ छात्रों ने यह भी दावा किया है कि वे लोग परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन विश्वविद्यालय ने उन्हें अनुपस्थित दिखाया है, अदालत ने विश्वविद्यालय से इस मुद्दे पर भी ध्यान देने और 25 नवंबर से पहले हलफनामा दायर करने को कहा है,
DU OBE Results: दिल्ली HC ने DU से मांगी कोर्स के हिसाब से OBE रिजल्ट की जानकारीअदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 नवंबर की तारीख तय करते हुए डीन, परीक्षा प्रोफेसर डी, एस, रावत को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुनवाई में उपस्थित रहने को कहा है, न्यायाधीश ने कहा, ‘अब हमें फिर से सबकी निगरानी करनी होगी.
No Comments: