शमशाद रज़ा अंसारी

हिंदुस्तान में मुसलमानों को अपने दो सबसे बड़े त्यौहारों में से एक ईद उल फ़ित्र को मनाने के लिए एक दिन का और इंतज़ार करना पड़ेगा। शनिवार को देश में कहीं भी चाँद दिखने की शहादत नही मिली। जिस कारण अब ईद 30 रमज़ान पूरे होने के बाद सोमवार को मनाई जायेगी। मुसलमानों के दो बड़े त्यौहार ईद उल फ़ित्र और ईद उल अजहा होते हैं। जिसमें ईद उल फ़ित्र रमज़ान के महीने के बाद मनाया जाता है। इस्लाम में 29 दिन का महीना भी होता है इसलिये 29 रमज़ान के बाद चाँद का इंतज़ार किया जाता है। शनिवार को चाँद नही दिखाई दिया इसलिए अब 24 मई रविवार को चांद देखने केे बाद 25 मई 2020, सोमवार को ईद उल फ़ित्र मनाई जायेगी। इमारत शरिया हिन्द ने भी मीटिंग के बाद ऐलान किया है कि शनिवार को चाँद न दिखने के बाद ईद सोमवार को मनाई जायेगी।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

शनिवार को मग़रिब बाद जमीयत उलमा ए हिन्द के नाज़िम मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी की सदारत में रुइयत हिलाल कमेटी इमारत शरिया हिन्द की मीटिंग इमारत शरिया के बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित दफ्तर पर हुई। कमेटी द्वारा चाँद देखने की कोशिश की गयी लेकिन दिल्ली में धूल का गुबार होने के कारण चाँद दिखाई नही दिया। मणिपुर, त्रिपुरा, आसाम, बिहार, बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी, मालेगांव, भरूच, अंकलेश्वर, गुजरात समेत देश के विभिन्न हिस्सों में संपर्क किया गया लेकिन कहीं से भी चाँद देखने की ख़बर नही मिली। इसके बाद कमेटी ने 30 रमज़ान के बाद सोमवार को ईद मनाने का ऐलान किया।

दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी ने भी ऐलान किया कि आज चांद नहीं दिखा। इसलिये ईद सोमवार को मनाई जायेगी। इमाम बुखारी ने मुसलमानों को नसीहत करते हुये कहा कि इस कोरोना काल में हम हाथ मिलाने तथा गले लगने से एहतियात बरतते हुये सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन करें। सभी लोग सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here