पटना (बिहार) : बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों में बढ़त हासिल करने के बाद अब महागठबंधन लगातार पिछड़ रहा है, रुझानों में बाजी पलटती देख अब विपक्ष ने EVM पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है, कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट कर EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

राज ने ट्वीट कर कहा, ‘अमेरिका में अगर EVM से चुनाव होता तो क्या ट्रम्प हार सकते थे?’, इससे पहले किए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने EVM के हैक होने का आरोप लगाया है, उदित राज से पहले राहुल गांधी भी बिहार में चुनावी रैली के दौरान ईवीएम को एमवीएम यानी मोदी वोटिंश मशीन बता चुके हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बिहार के नतीजों की बात करें तो रुझानों में अब एनडीए को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है, विधानसभा की 243 सीटों में से एनडीए को 130 के करीब सीटों पर बढ़त हासिल है, वहीं महागठबंधन 100 सीटों के आस-पास सिमटता दिख रहा है.

रुझानों में भारी उलटफेर के बीच बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी ने साफ किया है कि दोपहर 12 बजे तक सिर्फ 20 फीसदी वोट ही गिने गए हैं, उन्होंने कहा कि नतीजे साफ होने में 6-7 बजे तक का वक्त लग सकता है, चुनाव अधिकारी ने कहा कि अभी सिर्फ 80 लाख वोट गिने गए हैं जबकि कुल वोटों की संख्या 4 करोड़ के पार है.

ब्यूरो रिपोर्ट, पटना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here