नई दिल्ली/अमरोहा: तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार फिर सड़कों पर लोगों की मदद करते नज़र आए, शमी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कुछ लोगों के साथ सड़कों पर गरीबों की मदद करते दिख रहे हैं, शमी ने वीडियो शेयर कर उनका साथ देने के लिए स्थानीय लोगों को शुक्रिया भी कहा, इस वीडियो को लोग काफी पंसद कर रहे हैं, शमी इससे पहले लॉकडाउन के दौरान भी सड़कों पर मजदूरों की मदद करते दिखे थे, उस वक्त भी लोगों ने शमी की खूब सराहना की थी, तब शमी दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर मजदूरों की मदद करते दिखे थे,
बता दें कि शमी इस वक्त अपने गृह नगर यूपी के अमरोहा में हैं, कुछ दिनों पहले शमी ने नेट्स पर गेंदबाज़ी करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, वो वीडियो भी अमरोहा स्थित उनके फॉर्म हाउस का था, जहां शमी अक्सर खाली टाइम में गेंदबाज़ी की प्रैक्टिस करते हैं, इसके अलावा अमरोहा में शमी की एक क्रिकेट अकादमी भी है, उल्लेखनीय है कि जानलेवा कोरोना के कारण पिछले तीन महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट पर ब्रेक लगा हुआ है, इस बीच ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ही फैंस से रूबरू होते रहते हैं, हालांकि, 08 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज़ से कोरोना काल में क्रिकेट की शुरुआत होगी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी अभी लंबे वक्त तक मैदान से दूर रहेंगे
No Comments: