नई दिल्ली : टीम इंडिया को 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सबसे बड़ी मुश्किल कप्तान विराट कोहली का पहले टेस्ट के बाद भारत वापस लौट जाना है.

इसके अलावा रोहित और ईशांत जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के दो टेस्ट से बाहर होना भी टीम इंडिया के लिए नई परेशानी का सबब बन गया है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

माइकल क्लार्क ने चेतावनी दी है कि इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ सकता है.

क्लार्क ने चेताया कि अगर कप्तान विराट कोहली स्वदेश लौटने से पहले लिमिटिड ओवर्स सीरीज में इंडियन टीम लय हासिल नहीं करती है तो वह टेस्ट सीरीज 0-4 से हार सकती है.

कोहली को बीसीसीआई ने उनके पहले बच्चे के जन्म के लिए पितृत्व अवकाश प्रदान किया है, वह तीन एक दिवसीय और इतने ही टी20 मैचों की श्रृंखला और फिर एडीलेड में पहले टेस्ट में भारत की अगुआई करने के बाद स्वदेश लौटेंगे.

क्लार्क ने कहा, ”एक दिवसीय और टी20 मैचों में विराट कोहली आगे बढ़कर अगुआई कर सकता है.

अगर भारत ने एक दिवसीय और टी20 में सफलता हासिल नहीं की तो फिर टेस्ट मैचों में वे गहरी मुसीबत में होंगे और मेरे नजरिये से उन्हें 0-4 से हार झेलनी पड़ेगी.”

क्लार्क का मानना है कि सिर्फ एक टेस्ट में खेलने के बावजूद करिश्माई भारतीय कप्तान सीमित ओवरों की सीरीज में दबदबा बनाकर टेस्ट श्रृंखला के नतीजे में बड़ी भूमिका निभा सकता है.

उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि वह इस टीम को जो लय देगा वह पहले टेस्ट के बाद उसके जाने पर बड़ी भूमिका निभाएगी.”

दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच 27 नवंबर से सिडनी में वनडे सीरीज का आगाज होगा, आस्ट्रेलिया की विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान रहे क्लार्क ने कहा कि इस श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह की भूमिका अहम होगी और इस स्टार तेज गेंदबाज को आक्रामक गेंदबाजी करके मेजबान टीम को दबाव में डालना होगा.

क्लार्क ने साथ ही कहा कि बुमराह सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को परेशान करने में सफल रहे हैं और उनमें स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी परेशान करने की क्षमता है.

भारत ने 2018-19 में आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतकर इतिहास रचा था, उस सीरीज में हालांकि मेजबान टीम अपने स्टार बल्लेबाजों स्मिथ और वार्नर के बिना उतरी थी जिन्हें 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के कारण निलंबित किया गया था,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here