Header advertisement

UP: ग़ाज़ियाबाद के इस्लामनगर में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिलने से मचा हड़कम्प

शमशाद रज़ा अंसारी

शनिवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिलने से हड़कम्प मच गया। महिला कोरोना पॉज़िटिव मिली है। महिला के परिवार को क्वारन्टाइन कर दिया गया है। महिला ने दो दिन पहले ही नंदग्राम स्थित अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। जाँच होने पर महिला को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई। इसके बाद आसपास के पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज़ किया गया तथा डॉक्टरों की टीम ने आसपास के घरों का सर्वे किया। स्थानीय पार्षद मरगूब अहमद ने क्षेत्रवासियों से मेडिकल टीम का सहयोग करने की अपील की है।

ग़ाज़ियाबाद नगर निगम के वार्ड 92 में इस्लामनगर क्षेत्र आता है। यहाँ रहने वाली एक महिला की दो दिन पहले डिलिवरी हुई थी। महिला की जाँच रिपोर्ट आई तो उसमें कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई। क्षेत्र में कोरोना पॉज़िटिव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस बुला कर महिला के परिजनों क्वारन्टाइन के लिए भेज दिया गया। इसके बाद पार्षद की निगरानी में आसपास के पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज़ किया गया।

इस्लमानगर में मरीज़ मिलने के बाद डॉक्टरों की टीम क्षेत्र में सर्वे करने पँहुची। टीम ने स्थानीय निवासियों से डोर टू डोर सम्पर्क करते हुये उनके परिवार की जानकारी ली तथा यह पता किया कि कोई किसी भी तरह कोरोना पॉज़िटिव महिला या महिला के परिजनों के सम्पर्क में आया था या नही।

वार्ड के पार्षद मरगूब अहमद ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि कोई भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। यदि किसी कारणवश बाहर निकलना पड़े तो मुँह पर मास्क तथा हाथों में दस्ताने पहन कर निकलें,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घर में रहने पर भी बार बार हाथ धोयें। डॉक्टरों की टीम जो भी पूछताछ करे उसमें सहयोग करते हुये सटीक जानकारी दें। पार्षद ने कहा कि यदि किसी भी तरह से कोई सन्देह हो तो तुरन्त अपनी जाँच करायें। इसी में हमारा तथा हमारे परिवार का भला है। बीमारी को छुपाना इलाज़ नही है। चेकअप के लिए गये महिला के परिजनों के बारे में मरगूब अहमद ने कहा कि हम कामना करते हैं कि उन सबकी जाँच नेगेटिव आये तथा वह जल्द स जल्द सकुशल घर वापस आएं। उन्हें ले जाते समय भी पार्षद ने धैर्य रखने की सलाह दी। फिलहाल प्रशासन यह जाँच करने में जुटा है कि महिला को संक्रमण कहाँ से हुआ।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *