शमशाद रज़ा अंसारी
एक तरफ देश जहाँ जवानों की शहादत पर शोक मना रहा है, वहीँ दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं जो जवानों की शहादत के नाम पर ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना टीला मोड़ में सामने आया है। जहाँ एक ठग ने ख़ुद को आर्मी ऑफिसर बता कर अधिवक्ता से शहीदों के लिए चंदे के नाम पर ठगी कर ली। पीड़ित युवक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। एडवोकेट गुलबहार चौधरी पुत्र अलाउद्दीन चौधरी निवासी मकान नंबर 935 ईदगाह के सामने गांव पसोंडा, थाना टीला मोड़, जनपद गाज़ियाबाद के निवासी हैं। वह कड़कड़डूमा कोर्ट में प्रेक्टिस करते हैं।
गुलबहार के पास एक जुलाई 2020 को शाम 7 बजे 7426807389 से कॉल आई। कॉल करने वाले ने ख़ुद को आर्मी अफसर बताया। वह बोला कि सियाचीन और लद्दाख में शहीद हुए जवानों के लिए हम लोग चंदा इकट्ठा कर रहे हैं, आपसे अनुरोध है कि अपनी मर्ज़ी से फोन पे ऐप द्वारा एक रुपए से लेकर जितना आपका मन करे, आप दान कर सकते हैं। जिस पर उन्होंने युवक के फोन पे ऐप पर रिक्वेस्ट भेजी तो युवक ने 5 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके 2 मिनट बाद गुलबहार के खाते से 20,000/- और 5,000/- कुल 25000/- रुपए खाते से निकाल लिए गए। युवक ने उस नंबर पर वापस कॉल करके कहा कि मेरे पैसे वापस करो तो वह बोला मैं आर्मी में हूँ और तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ पाओगे।
जिसके बाद युवक ने अगले दिन 2 जुलाई को थाना टीला मोड़ जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई और बैंक को भी सूचना देकर, एक कंप्लेन साइबर सेल गाज़ियाबाद में भी दी। उस धोखाधड़ी करने वाले के हौसले इतने बुलंद हैं कि आजतक भी उसका फोन चालू है। ख़ुद को हाईटेक बताने वाली ग़ाज़ियाबाद पुलिस कई दिन बाद भी ठगों का कोई सुराग नही लगा पाई है।