Header advertisement

ग़ाज़ियाबाद अर्थला : नगर निगम के पूर्व माली ने जोनल प्रभारी को दे दी गोली मारने की धमकी, ध्वस्त कराया अवैध निर्माण

शमशाद रज़ा अंसारी

ग़ाज़ियाबाद नगर निगम में कार्यरत रहे माली का अवैध निर्माण तोड़ने का आदेश देने पर जोनल प्रभारी को माली ने गोली मारने की धमकी दे दी। जोनल प्रभारी ने पूर्व माली की धमकी से न डरते हुये अवैध मकान ध्वस्त करा दिया। वहीँ माली ने जोनल प्रभारी पर ध्वस्तीकरण न करने के लिए रूपये मांगने का आरोप लगाया है। नगर निगम कार्यालय में माली के तौर पर कार्यरत रहे कर्मचारी छोटेलाल ने अर्थला क्षेत्र में 100 गज का मकान बनवाया था। शुक्रवार को जोनल प्रभारी शिव कुमार गौतम के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने वहाँ पँहुच कर अवैध निर्माण को गिरा दिया।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुये जोनल प्रभारी एसके गौतम ने बताया कि यह मकान अवैध रूप से बनाया गया था तथा इसमें किराएदार भी रखे हुये थे। मैंने जब अवैध मकान को ध्वस्त करने का आदेश दिया तो अवैध निर्माणकर्ता छोटे लाल ने मुझे गोली मारने तक की धमकी दे दी। छोटेलाल इससे पहले भी कई बार मुझे गोली मारने की धमकी दे चुका है। शिव कुमार ने कहा कि नगर आयुक्त का आदेश है कि किसी भी हालत में अवैध निर्माण न होने दिया जाए।

छोटेलाल द्वारा लगाये गये रूपये मांगने के आरोप पर जोनल प्रभारी ने कहा कि मुझ पर लगाये आरोपों की जाँच की जाये और यदि मैं दोषी निकलूं तो सख़्त कार्यवाई करते हुये मुझे बर्खास्त कर दिया जाये। जानकारी के अनुसार अवैध मकान का मालिक छोटेलाल पहले नगर निगम में बतौर माली कार्यरत था। आरोप है कि उसी दौरान मिलीभगत करके उसने नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था, जिस पर बाद में मकान बना लिया गया।

मकान मालिक छोटेलाल ने बताया कि उसने ये मकान आलोक नाम के व्यक्ति से खरीदा था, जिस पर कोर्ट में केस चल रहा है। हालांकि नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि कोई केस नहीं चल रहा है। पूर्व से विवादित रहे मकान को ध्वस्त करते समय मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। ताकि वहां किसी तरह की कोई गड़बड़ न होने पाए।

ध्वस्तीकरण के दौरान छोटेलाल के परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन पुलिस ने उन्हें मकान तक पँहुचने नही दिया। परिवार की महिला ने जोनल प्रभारी के साथ अभद्रता भी की। जोनल प्रभारी ने महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ कराने की बात भी कही है। इस दौरान नगर निगम जोनल टीम के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *