शमशाद रज़ा अंसारी
कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को 5 जुलाई को वृहद स्तर पर पौधारोपण एवं 5 जुलाई से राशन की दुकानों पर राशन बांटने में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाने के निर्देश दिए हैं।
कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित बनाने की दिशा में जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा निरंतर विभिन्न प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी नागरिकों को सुरक्षित रखा जा सके। इस संबंध में उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 5 जुलाई को शासन एवं सरकार के दिशा निर्देश के अनुपालन में पूरे जनपद में वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाएगा।
सभी विभागीय अधिकारी गण तथा कर्मचारी गण अपने लक्ष्य प्राप्त करने में वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के उद्देश्य से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी पौधारोपण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइजेशन एवं आदि व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखें। इसी प्रकार उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि 5 जुलाई से उत्तर प्रदेश सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत जनपद में सभी राशन की दुकानों पर राशन वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।
यहां पर भी सभी नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने स्तर पर पूर्व से ही कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाए। ताकि जनपद के सभी नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके।
No Comments: