शमशाद रज़ा अंसारी
रमते राम रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश स्वामी ने डीएम अजय शंकर पाण्डेय से निवेदन किया है कि शासन द्वारा वीकेंड पर लॉक डाउन का निर्णय लेने के बाद अब सप्ताह में बचे सभी पांचो दिन बाज़ार खोला जाये। शासन द्वारा शनिवार व रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के जो आदेश जारी हुये है व्यापारी वर्ग उसे स्वीकार करता है
राकेश स्वामी ने बताया कि पूर्व में गाजियाबाद का बाजार एक दिन दायें व एक दिन बायें की तर्ज पर खुलता था। आज शासन से आदेश आये हैं कि सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा।
शासन के इस आदेश के बाद रमते राम रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश स्वामी ने डीएम से निवेदन किया कि जो बाजार की पूर्व में व्यवस्था थी दायें व बायें वाली उसको समाप्त करके बाजार को सप्ताह में बचे पांचो दिन खोला जाए
राकेश स्वामी ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि गाजियाबाद जनपद में कोरोना के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। दुकानों पर जो ग्राहक आपके पास आ रहा है उससे सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर व मास्क लगाने का अनुरोध करें, सरकार द्वारा दिए निर्देशों का पालन करें। हम जागरूक होकर ही कोरोना को हरा सकते हैं।
No Comments: